इंदौर : क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में शातिर बदमाशों का गिरोह, चोरी के मामले में कई दिनों से थे फरार

Suruchi
Published on:
Indore News

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में संपत्ति संबंधी वारदातों, चोरी तथा नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिगंणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में संपत्ति संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कनाड़िया के अपराध क्रमांक 508/22 धारा 457,380 के प्रकरण में फरार आरोपी शहर में घूम रहे है।

Read More : प्रभास ने किया रश्मिका की फिल्म सीता रमण का प्रमोशन, एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात

जिस पर मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्यवाही में आरोपी 01- रोहित उर्फ लालू पिता शंकर दानल उम्र 18 वर्ष निवासी कृष्णबाग कालोनी आर्बेड कान्वेंट स्कूल के पास विजयनगर इंदौर, 02 दीपक पिता भागीरथ बंसल उम्र 23 वर्ष निवासी 401 मदर इंडिया कालोनी इदगाह हिल्स भोपाल वर्तमान- सूरज नगर गली नं. 4 खजराना इंदौर,03 दीपक पिता मुकेश पगारे उम्र 22 वर्ष निवासी 792 कृष्णबाग कालोनी द ग्रेट महावीर स्कुल विजयनगर इंदौर,04 मनीष पिता सुरेश सोनेर उम्र 23 वर्ष निवासी शिवधाम कालोनी ग्राम बिहाडिया कंपेल इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा।

Read More : उत्तरप्रदेश : आगरा में बीजेपी नेता ने अपने ही दोस्त का किया कत्ल, कार में लेकर घुमा कटा सर

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा कनाडिया क्षेत्र के 52,कन्ट्रीवक कालोनी के सामने युनियन बैंक के पास सनराईस पैलेश कालोनी , झलारिया इंदौर मे ताला टोडकर कर चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी दीपक बंसल पर भोपाल जिले के शाहजहानाबाद थाने से 6 बार चोरी व लडाई , थाना कोहेफिजा और थाना हनुमानगंज क्षैत्र से वाहन चोरी के केस में जेल जाना इसके अलावा इंदौर शहर के थाना पलासिया, थाना विजयनगर से भी अन्य अपराध में जेल जा चुका है। आरोपी दीपक पगारे भी थाना तुकोगंज से धोखाधड़ी के केस में जेल निरूद्ध किया जा चुका है।
आरोपियों द्वारा शहर में की गई अन्य वारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।