Dancing Cop रंजीत सिंह की सेहत नहीं नियत खराब, ECG समेत अन्य मेडिकल रिपोर्ट आई बिलकुल सामान्य

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 21, 2025

इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक हवलदार (Dancing Cop) रंजीत सिंह इन दिनों विवादों में घिर चुके हैं। महिला द्वारा उन पर लगातार आरोप लगने के बाद उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने लाइन अटैच कर दिया है। इस घटना के बाद खबर आई थी कि रंजीत की तबियत खराब हो गई है, उनके सीने में अचानक दर्द होना शुरू हुआ। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार शाम को शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अब सामने आया है कि वह यह सब केवल नाटक कर रहे थे और उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है।

मेडिकल रिपोर्ट सामान्य, कार्डियक यूनिट में नहीं हैं भर्ती

सूत्रों के अनुसार रंजीत की मेडिकल रिपोर्ट बिलकुल सामान्य आई है लेकिन इसके उन्होंने अस्पताल में ही रहने की इच्छा जताई। हालांकि, चूंकि उन्हें किसी प्रकार की हृदय संबंधी बीमारी नहीं थी, डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक ICU में भर्ती करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें सामान्य जांच के लिए मेडिकल ICU में रखा गया। अब तक की सभी मेडिकल रिपोर्ट में उनके स्वास्थ्य में कोई गंभीर समस्या के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

ECG रिपोर्ट बिलकुल ठीक

सूत्रों के अनुसार, रंजीत को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी पूरी जांच कराई, लगातार ECG टेस्ट भी किए गए। लेकिन सभी ECG परिणाम पूरी तरह सामान्य पाए गए और उनका हृदय पूरी तरह स्वस्थ लोगों के समान है। किसी भी ECG में हृदय संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लक्षण नहीं दिखाई दिए।

महिला ने लगाए गंभीर आरोप

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का विवाद तब शुरू हुआ जब एक महिला ने एक वीडियो वायरल किया, जिसमें उन्होंने रंजीत पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का कहना था कि रंजीत ने उन्हें मैसेज कर कहा कि “आप इंदौर आ जाइए, मैं आपका फ्लाइट और होटल का खर्च उठाऊंगा।” इस पर महिला ने रंजीत की कड़ी आलोचना की। इसके जवाब में रंजीत ने कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, वे महिला को जानते भी नहीं हैं और टिकट बुक करने की बात केवल मजाक में कही थी। उन्होंने यह भी कहा कि इसे फेम पाने के लिए फैलाया गया और इस मामले की शिकायत वे साइबर क्राइम में दर्ज करवा रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती होकर खुद की तस्वीरें की शेयर

पूरे घटनाक्रम के बाद रंजीत की असली छवि सामने आ गई है और डांसिंग कॉप की बजाय अब उन्हें प्ले बॉय के रूप में ज्यादा देखा जाने लगा है। इसके बाद उन्होंने खंडन का वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने माना कि उन्होंने होटल और फ्लाइट के टिकट का ऑफर दिया था, लेकिन यह केवल मज़ाक था। जब यह बात शांत नहीं हुई, तो अधिकारियों की पूछताछ के बाद वह सीधे अस्पताल में भर्ती हो गए। थोड़ी ही देर में उनके अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब यह तस्वीरें भी रंजीत से जुड़ी किसी साजिश के रूप में सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में सभी जांचें साफ आने के बाद यह अधिकतर बीमार होने का नाटक कर सहानुभूति जुटाने की कोशिश लग रही है।