इंदौर कलेक्टर ने जारी किया अल्टीमेटम, तत्काल भरे जाएंगे गड्ढे, 24 घंटे निरिक्षण के लिए घूमेगी टीम

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 21, 2025

इंदौर के बायपास और अन्य प्रमुख मार्गों पर लगातार लगने वाले जाम ने अब प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस मुद्दे पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आम जनता की दिक्कतों का जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) को इंदौर के तीन स्थानों—रालामंडल, अर्जुन बड़ौद और एमआर-10—पर तत्काल सुधार कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, फीनिक्स मॉल के सामने बार-बार बनने वाले जाम की समस्या को भी तुरंत हल करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

बैठक में इंदौर के कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर भविष्य में कोई लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि शहर में लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन हर स्तर पर सतर्कता बरत रहा है। इसके तहत भारी वाहनों पर पाबंदी लगाने, यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।

भारी वाहनों पर होगी सख्ती, कैमरे से होगी निगरानी

एरोड्रम रोड के बड़े गणपति के पास हालिया हादसे के बाद शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। केवल दूध, फल-सब्जी और अन्य अत्यावश्यक सामग्री लेकर आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित समय और मार्ग तय किया जाएगा। शहर के 19 प्रवेश बिंदुओं पर कैमरे और नो-एंट्री बोर्ड लगाए जाएंगे।

तुरंत भर दिए जाएंगे गड्ढे

रालामंडल से अर्जुन बड़ौद तक बन रहे ओवरब्रिज के सभी डायवर्ज़न पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी। किसी भी वाहन के खराब होने पर उसे तुरंत हटा दिया जाएगा। गड्ढे बनने पर फौरन भराई की जाएगी और बारिश के तुरंत बाद सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। गैरज़रूरी स्पीड ब्रेकर भी हटा दिए जाएंगे।

ठीक की जाएगी सर्विस रोड

यह उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन फ्लायओवर के आसपास की सर्विस रोड खराब होने के कारण शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है। इस मुद्दे को बैठक में उठाया गया, जिसके बाद कलेक्टर ने सभी निर्माणाधीन फ्लायओवर की सर्विस रोड का जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नवरात्रि के मद्देनजर उज्जैन और देवास रोड पर संभावित जाम को रोकने के लिए पहले से ही प्रभावी कदम उठाए जाएँ।