भोपाल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी नई डायरेक्ट फ्लाइट्स, जानें किन शहरों के लिए होगी सुविधा, देखें पूरा शेड्यूल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 22, 2025
Summer Flight

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भोपाल से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से अहमदाबाद, रायपुर और गोवा जैसे प्रमुख शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है। यह उड़ानें पिछले साल यात्रियों की संख्या कम होने के चलते बंद कर दी गई थीं। लेकिन अब लगातार बढ़ती डिमांड और यात्री सर्वे में मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने एक बार फिर से इन शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा बहाल कर दी है।

26 अक्टूबर से शुरू होंगी सीधी उड़ानें


एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, नई उड़ान सेवाएं 26 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी। इस तारीख से गोवा, अहमदाबाद और रायपुर रूट पर प्रतिदिन डायरेक्ट फ्लाइट्स संचालित होंगी। खासतौर पर गोवा के लिए उड़ान का समय दोपहर 2:40 बजे तय किया गया है। यह विमान भोपाल पहुंचने के बाद शाम 3:30 बजे दोबारा गोवा के लिए उड़ान भरेगा। इससे यात्रियों को राजधानी भोपाल से सीधे समुद्र तट और कारोबारी शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दी जानकारी

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने जानकारी दी कि नई उड़ान सेवाओं के जुड़ने के बाद भोपाल एयरपोर्ट से प्रतिदिन उड़ानों की संख्या बढ़कर 36 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल लगातार हवाई कनेक्टिविटी के मामले में मजबूत होती जा रही है। अहमदाबाद और रायपुर जैसे व्यावसायिक शहरों के साथ-साथ गोवा जैसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन जुड़ने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।

पहले भी जोड़ी गईं नई उड़ानें

गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में भोपाल से अन्य शहरों के लिए भी कई नई उड़ानें शुरू की हैं। 15 सितंबर से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट शुरू हुई। इसके बाद 16 सितंबर से दिल्ली रूट पर नई उड़ान जोड़ी गई। इसी क्रम में 21 सितंबर से अहमदाबाद के लिए सुबह की नई फ्लाइट और 22 अक्टूबर से हैदराबाद के लिए रात की फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इन नई सेवाओं के साथ भोपाल एयरपोर्ट यात्रियों की पसंदीदा सूची में और तेजी से ऊपर आ रहा है।

यात्रियों को होगा लाभ

इन उड़ानों के दोबारा शुरू होने से न केवल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यात्रियों को भी सीधा फायदा मिलेगा। पहले भोपाल से गोवा या रायपुर जाने के लिए लोगों को इंडायरेक्ट फ्लाइट्स या रेलमार्ग का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब सीधे हवाई कनेक्शन की सुविधा मिलने से समय और खर्च दोनों की बचत होगी।