ख़बरें मात्र किस्सा नहीं, वह किसी की ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा है। मैं मेघराज सिंह, सिर्फ एक पत्रकार नहीं बल्कि देश-दुनिया में नस्लवाद, लिंग के आधार पर भेदभाव समेत सभी जुर्म के खिलाफ उठ रही हर आवाज का समर्थक भी। हमारा लक्ष्य देश के हर नागरिक की आवाज़ बनना है। घमासान पोर्टल के माध्यम से हमारा मकसद हर वह खबर दिखाना है, जो देश की जनता की खबर है। जिस खबर से जनता के रोजमर्रा के जीवन में फर्क आ सकता है।