प्रदेश में 2 मार्च से सक्रिय होगा नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 28, 2025
MP Weather

मध्य प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह के दौरान मौसम में बदलाव आने की संभावना है। नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बादल और बारिश की स्थिति बन सकती है। हालांकि, 28 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और 2-4 दिनों तक यह स्थिति जारी रहने का अनुमान है।

मार्च के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव का अनुमान है। फिलहाल, पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में एक प्रेरित चक्रवात सक्रिय है, जिससे हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हो गया है। इसके कारण तापमान बढ़ सकता है, साथ ही अरब सागर से नमी भी आ रही है, जिससे कुछ स्थानों पर आंशिक बादल बन सकते हैं। यह मौसम दो-तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा, लेकिन 2 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा, जिससे बारिश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

2 मार्च से सक्रिय होगा नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस

प्रदेश में 2 मार्च से सक्रिय होगा नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से पश्चिम-उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा। 4 मार्च से इंदौर, ग्वालियर, और चंबल इलाकों में बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों में बारिश हो सकती है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

इन हिस्सों में इतना तापमान

28 फरवरी को तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है। 1 मार्च को भोपाल, इंदौर और अन्य शहरों में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। फरवरी के इस माह में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला है। गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में सामान्य से 2 से 5 डिग्री अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री और रतलाम में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को भी मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, और तापमान में वृद्धि जारी रह सकती है।