प्रदेश के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, कहीं तेज धूप तो कहीं ठंड का प्रकोप जारी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 27, 2025
MP Weather

मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ जिलों में तेज धूप नजर आ रही है, वहीं भोपाल समेत कई शहरों का तापमान गिरते हुए दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इसके चलते हवा का रुख इस समय पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी दिशा में है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के पास बने चक्रवात के कारण प्रदेश के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है।

प्रदेश में मौसम का मिजाज

प्रदेश के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, कहीं तेज धूप तो कहीं ठंड का प्रकोप जारी

राज्य के कई शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है और शीतलहर का असर बना हुआ है। खासकर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में ठंड बढ़ी है। राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी ठंड का कहर जारी है। पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि रतलाम में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है, जो राज्य का सबसे गर्म इलाका रहा।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि गुरुवार से कई शहरों का तापमान एक बार फिर बढ़ सकता है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इस बदलाव का असर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में देखा जा रहा है।