26 या 27 फरवरी…कब है महाकुंभ का आखिरी स्नान? जानें सही तिथि और मुहूर्त

प्रयागराज में 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान होगा, धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पापों के नाश और मोक्ष की प्राप्ति का अवसर प्रदान करेगा।

Meghraj Chouhan
Published:

Mahakumbh Last Shahi Snan : प्रयागराज में हर 12 साल में होने वाले महाकुंभ का समापन अब नजदीक आ रहा है। इस दिव्य आयोजन का अंतिम और सबसे पावन शाही स्नान महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर होगा। इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी, और इसी दिन कुंभ का अंतिम स्नान संपन्न होगा।

क्यों खास है यह आखिरी स्नान? Mahakumbh last snan date

महाकुंभ में अमृत स्नान का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर डुबकी लगाने से सभी पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। इस स्नान से सिर्फ शरीर ही नहीं, बल्कि आत्मा भी पवित्र हो जाती है।

इस बार अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हो रहा है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन को भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र मिलन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में संगम पर स्नान करने वाले भक्तों को दुगुना आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होगा।

स्नान की शुभ तिथि और मुहूर्त (Snaan ki shubh tithi aur muhoort)

  • चतुर्दशी तिथि प्रारंभ – 26 फरवरी, सुबह 11:08 बजे
  • चतुर्दशी तिथि समाप्त – 27 फरवरी, सुबह 08:54 बजे

26 फरवरी को पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व रहेगा और इसी दिन अंतिम अमृत स्नान किया जाएगा। दुनिया भर से आए करोड़ों श्रद्धालु इस अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बनने के लिए संगम पर डुबकी लगाएंगे। यह स्नान सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि ईश्वरीय ऊर्जा से आत्मा को जागृत करने का अवसर है। यह दुर्लभ संयोग वर्षों में एक बार आता है, जो भक्तों को पुण्य और मोक्ष की ओर अग्रसर करता है।