इंदौर Crime Branch एक्शन मोड, शिकायत मिलते ही तुरंत वापस कराए आवेदक के पैसे

Suruchi
Published:
इंदौर Crime Branch एक्शन मोड, शिकायत मिलते ही तुरंत वापस कराए आवेदक के पैसे

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

Read More : Urmila Matondkar छोटे पर्दे से कर रही हैं वापसी, इस शो को जज करती आएंगी नजर

फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक सौम्यरंजन, निवासी इंदौर से शिकायत की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि आवेदक को झूठे विश्वास में लेकर वर्ष 2020 में मेसर्स रॉयल विक्रम बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हितेंद्र सिंह परमार द्वारा विकसित की जा रही “दीप चित्रा पार्क” में 880 वर्गफीट तीन मंजिला रो–हाउस बनाकर देने के नाम पर आवेदक से 18,00,000/- रूपये एडवांस मे अनावेदक हितेंद्र सिंह परमार पिता विक्रम सिंह निवासी –11 जाय बिल्डर्स कॉलोनी साकेत नगर,इंदौर ने प्राप्त किए और आवेदक को न तो रो–हाउस बनाकर दिया और न पैसे वापस करे।

Read More : बच्चन परिवार की बहू के पास है हीरों के बड़े-बड़े बेशकीमती हार और झुमके, देखें तस्वीरें

जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा शिकायत जांच कर अनावेदक से 18,00,000/- रुपए आवेदक को सकुशल वापस कराए गये। आवेदक सौम्यरंजन द्वारा बड़ी रकम वापस प्राप्त होने पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराए गए रिफंड पैसों के लिए धन्यवाद दिया।