इंदौर(Indore) : शहर चोरी,नकबजनी लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अकुंश लगाने एवं इस अवसर की घटना में सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया ने कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त जोन 2 संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश व्यास और सहायक पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विजय नगर ने डकैती डालने की योजन बना रहे 8 बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
विजय नगर पुलिस को जानकारी मिली थी कि मालवीय नगर में इंडिया गेट के पास खाली मैदान में कुछ युवक वारदात की नियत से बैठे हैं। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर रवींद्र गुर्जर ने अपने नेतृत्व में 2 टीमों गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की तो पुलिस को देख वहां मौजूद बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने मौके से 8 बदमाशों को पकड़ा, जिन्होंने अपने नाम- 1.विक्की उर्फ सागर प्रजापत निवासी तुलसी नगर, 2. मनीष सोलंकी निवासी नेहरू नगर, 3.सौरभ इदरकर निवासी देव नगर, 4. मनीष नानोरिया निवासी लालपुरा, 5.सौरभ ओराडे निवासी नेहरू नगर, 6. हर्षवर्धन कुशवाह निवासी इंडस सेटेलाइट, 7. यशवर्धन वर्मा निवासी करुणा सागर अपार्टमेंट, 8.आदित्य नानेरे निवासी स्कीम 78 इंदौर बताया।
Read More : राष्ट्र निर्माण में 75 वर्षों से सहयोग दे रही GRASIM Industry को मिली सफलता, बढ़ा राजस्व
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लोग आर्बिट मॉल स्थित ओप्पो कंपनी के मोबाइल शोरूम पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। डकैती डालने के बाद ये लोग अलग-अलग रास्ते से भाग निकलते। इनके पास से लोहे की रॉड, दो छुरे, दो बाइक, 6 मोबाइल, लोहे के सरिए मिलें, जिन्हें भी जप्त किया गया। सभी आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते है। पूछताछ में इन्होंने भंवरकुआ, एमआइजी, अन्नपूर्णा, विजयनगर और लसूडिया इलाके में मोबाइल लूट और बाइक चोरी की कई घटनाएं कबूल की, जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
आरोपी बाइक चोरी कर उसका इस्तेमाल लूट की वारदात के लिए करते थे। सूनसान रास्ते पर पैदल जाते देख महिलाओं व युवतियों का मोबाइल छीन कर भाग निकलते थे। इसे बेचकर जो पैसा मिलता उससे नशा करते थे। सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।इनसे और वारदातो के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। इस कारवाई में थाना प्रभारी विजय नगर निरी रवींद्र गुर्जर, उप निरीक्षक प्रहलाद खंडाते, सहायक उप निरीक्षक के आर मालवीय, कार्य प्रआर. शीतल राव, कार्य प्रआर. सुरेश, आर. कुलदीप, आर. धर्मेंद्र, आर. नीलेश, आर.अनुदीप सोलंकी, आर. जितेंद्र राजपूत, आर. मुकेश एवं आर. योगेश पाल की सराहनीय भूमिका रही।