Indore: चार राज्यों की जीत पर विजय उत्सव, एक ही दिन मनाई गई ’’होली और दीपावली’’

Share on:

इंदौर 10 मार्च,2022/पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में प्रचण्ड बहुमत की सरकार एवं गोवा में बहुमत की सरकार बनने पर इंदौर (Indore)स्थित भाजपा कार्यालय पर भी जोरो शोरो से विजय उत्सव मनाया गया।

ALSO READ: UP Election Result 2022: फिर लहराया भगवा, गुलाल के रंग में रंगे CM Yogi

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर त की बधाई दी, वहीं आज ही के दिन भाजपा कार्यालय पर होली और दीपावली दोनों का नजारा देखने को मिला कार्यालय पर होली से पहले ही रंग-गुलाल की लालिमा दिखाई दी, लाल और भगवा रंग के गुलाल से कार्यकर्ता एक-दूसरे को रंगते नजर आए, वहीं कार्यालय पर त की खुशी में जोरदार आतिशबा के साथ ही ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब झूम कर कार्यकर्ताओ ने भाजपा की त का विजय उत्सव एवं खुशी मनाई गई, कार्यालय पर बुलडोजर मंगाया गया जिसे योगी के नाम से जाना जाता है उस पर योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सवार थे वह भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे।

ALSO READ: ICC Women’s World Cup: न्‍यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया, 198 के स्कोर पर सिमटी पूरी टीम

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहां की 3 राज्यों में प्रचंड बहुमत और एक राज्य में बहुमत की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है उन्होंने समस्त नगर और देशवासियों को भाजपा की प्रचंडत पर शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को योगी आदित्यनाथ ने चरितार्थ किया है यह उसी का परिणाम है कि फिर से उत्तर प्रदेशवासियों ने गुंडा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन पर मोहर लगाई है कमल ता है और साइकल हारी है योगी ने सभी गुंडो और भ्रष्टाचारियों को बुलडोजर से उठाकर पटक दिया है।

ALSO READ: योगी के CM बनते ही मुनव्वर राणा हुए बीमार, बेटी उरूसा ने भी डुबाया नाम, NOTA से भी कम मिले वोट

कार्यालय पर त के विजय उत्सव में गौरव रणदिवे, सुदर्शन गुप्ता, जयपालसिंह चावड़ा, घनश्याम शेर, प्रमोद टण्डन, कमल वाघेला, नानूराम कुमावत, निरंजनसिंह चौहान, कमल वर्मा, मती ज्योति तोमर, पद्मा भोजे, गायत्री गोगडे, मती शैलजा मिश्रा, अनंत पवार, मती दिव्या गुप्ता, रामदास गर्ग, दीपक जैन टीनू, रितेश तिवारी, मती ज्योति पंडित, श्रद्धा दुबे, रघु यादव, अश्विनी शुक्ला, विजय बिंजवा, संतोष गौर, नंदकिशोर पहाड़िया, निर्मल वर्मा, राजू चौहान, मती नीता शर्मा, तुलसी प्रजापत, रेणुका प्रताप, ऋषि खनुजा, विनीता धर्म, हर्षवर्धन बर्वे, अजय अग्निहोत्री, नितीन द्विवेदी, युवराज दुबे, पुरूषोत्तम जायसवाल, उमेश मंगरोला, सोगात मिश्रा, मनोज पाल, मोहन राठौड़, केदारनाथ योगी, अनिता व्यास, विनोद खण्डेवाल, बाबा यादव, यशवंत शर्मा, आदि उपस्थित रहे साथ ही कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिसमें बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।