
PM Awas Yojana : अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं और अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका हो सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सरकार गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवार को घर खरीदने या बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। अच्छी बात यह है कि अगर आपकी सालाना आय 9 लाख रुपए तक है तो आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को इस योजना की शुरुआत की गई थी ताकि शहरी इलाके में रहने वाले गरीब निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार को सस्ते और पक्के घर मिल सके। वर्ष 2024 के बजट में इसकी अगली कड़ी PMAY-U 2.0 शुरू की गई है। इसका लक्ष्य अगले 5 वर्षों में एक करोड़ परिवारों को घर दिलाना है।

घर बनाने के लिए ढाई लाख होम लोन पर ब्याज सब्सिडी अधिकतम 1.80 लाख तक होनी है। वही कम कीमत पर किराए के घर की योजना के तहत भी इसे उपलब्ध कराया जाता है। जो लोग जमीन नहीं खरीद सकते उनके लिए बिल्डर पार्टनरशिप के माध्यम से अफोर्ड हाउसिंग मुहैया कराई जाती है।
पात्रता की शर्त
पात्रता की शर्तों की बात करें तो अत्यंत गरीब वर्ग के लिए सालाना आय सीमा 300000 रुपए तक होने के साथ उनका खुद का पक्का घर नहीं होने पर उन्हें इसका लाभ मिल सकता है। निम्न आय वर्ग के लिए सालाना आय सीमा 6 लाख रुपए तक होनी चाहिए और उन्हिओंने किसी अन्य योजना से लाभ न लिया गया हो। मध्य आय वर्ग के लिए सालाना आय 9 लाख रुपए तक होनी चाहिए और इसके लिए पात्रता में उन्हें शहरी निवासी होना आवश्यक है।
यह होंगे अयोग्य
अगर आपने पिछले 20 सालों में किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ लिया है तो आप इस योजना के लिए अयोग्य माने जाएंगे पीएम आवास ग्रामीण योजना का लाभ उठा चुके लोग भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
योजना की सफलता को देखते हुए अब तक 50 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को सहायता दी जा चुकी है। इस योजना का उद्देश्य शहरी हाउसिंग में समानता और आत्मनिर्भरता बढ़ाना है। मकान से आत्म गौरव तक योजना का मकसद सिर्फ घर देना नहीं बल्कि सम्मानजनक जीवन देना भी है।