इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। देश भर में इसकी तैयारी तेज हो गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। 16 या फिर 17 तारीख को जन्माष्टमी त्योहार मनाये जाने को लेकर कन्फ्यूजन देखा जा रहा है।
ऐसे में अभिभावकों के मन में भी यही सवाल है कि आखिर किस दिन स्कूलों को बंद रखा जाएगा।जन्माष्टमी पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की जाती है। उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ दक्षिण के कई हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है।
15 राज्यों में जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
ऐसे में जिन राज्यों में जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।उनमें आंध्र प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, झारखंड, मेघालय, उड़ीसा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश शामिल है।
सभी शैक्षणिक संस्थान में अवकाश
जहां-जहां यह त्यौहार मनाया जाएगा, उन राज्यों के स्कूलों कॉलेजों को इस दिन बंद रखा जाएगा। सभी शैक्षणिक संस्थान में अवकाश रहेंगे। सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद रखा जाएगा। हालांकि इस बार 16 अगस्त शनिवार को पड़ रहा है। ऐसे में 17 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से लगातार 2 दिन तक छात्रों- कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टी का लाभ मिलेगा।