DA Hike : सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। फिर से उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 2 प्रतिशत से बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले हुए इस वृद्धि से महाराष्ट्र के कर्मचारियों को राहत मिलेगी। वहीं कृष्ण जन्माष्टमी से पहले उनके वेतन में बढ़ोतरी देखी जाएगी।
सरकर का वित्तीय व्यय 17000 करोड़ रुपए सालाना
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को दो प्रतिशत से बढ़ाने का फैसला किया गया है।इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55% हो जाएगा। जिसपर सरकर का वित्तीय व्यय 17000 करोड़ रुपए सालाना बढ़ेगा।
12 लाख सरकारी कर्मचारी को मिलेगा लाभ
डीए वृद्धि का लाभ नाकेवल राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा बल्कि अर्ध सरकारी सेवा में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी, अन्य पात्र अधिकारी और पेंशन आधारित कर्मी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसमें 12 लाख पूर्वकालिक सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। जिनमें 5 लाख राज्य सेवा के अलावा जिला परिषद, पंचायत समिति, अनुदानित स्कूलों के 7 लाख शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा।
महंगाई भत्ते की नई दरें जनवरी 2025 से लागू
महंगाई भत्ते की नई दरें जनवरी 2025 से लागू होगी। इसके चलते कर्मचारियों को जनवरी से जुलाई तक की एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा। अगस्त महीने के वेतन के साथ बढे हुए एरियर का भुगतान सितंबर में किया जाएगा। इससे पहले महंगाई भत्ते को 3% से बढ़ाया गया था।
सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 50 से बढ़कर 53% किए गए थे। वहीं छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 7% और पांचवा वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12% की बढ़ोतरी की गई थी। 1 जुलाई 2024 से इसे लागू किया गया था।