मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने का आरोप, युवक गिरफ्तार – श्रद्धालुओं में आक्रोश

Saurabh Sharma
Published:
मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने का आरोप, युवक गिरफ्तार – श्रद्धालुओं में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कस्बे में सोमवार शाम एक संवेदनशील मामला सामने आया, जब एक महिला श्रद्धालु की कांवड़ पर थूकने का आरोप एक स्थानीय युवक पर लगा। महिला हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घर लौट रही थी और थकान के कारण कुछ देर के लिए पुरकाजी थाना क्षेत्र में रुकी थी।

इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कथित रूप से उसकी कांवड़ पर थूक दिया, जिससे महिला ने शोर मचाया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन समय रहते पुलिस ने हालात काबू में कर लिए।

पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रजापत ने कहा, “पुलिस ने समय पर मोर्चा संभाला और गुस्साई भीड़ को शांत कराया गया। महिला श्रद्धालु को हरिद्वार से मंगवाकर एक नई कांवड़ दी गई, जिससे वह अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकें।”

परिजनों का पक्ष: मूक-बधिर और मानसिक रूप से बीमार है युवक

वहीं आरोपी के परिजनों का दावा है कि उस्मान मूक-बधिर है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिजनों के अनुसार, संभव है कि युवक की हरकत जानबूझकर नहीं थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी तरह की गलतफहमी तो नहीं हुई। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।

प्रशासन की अपील

अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर से यह दिखाया कि धार्मिक यात्राओं के दौरान हर नागरिक को सतर्कता, संयम और सहिष्णुता का परिचय देना चाहिए।