प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सुपर कॉरिडोर से लेकर MR10 टोल नाके तक सौन्दर्यकरण एवं विकास कार्य किये जा रहे हैं। कॉरिडोर से लेकर MR10 टोल नाके तक किये जा रहे इस सौन्दर्यकरण एवम विकास के कार्य पर 21 करोड़ रुपये की लागत से कार्य हो रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर 6 करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण और सौन्दर्यकरण का कार्य किया जा रहा है।
जिसके लिए आज इंदौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल द्वारा बोर्ड मीटिंग में राशि स्वीकृत कर दी गई है। बता दें ये सभी कार्य 1 साल में पूरा होने थे, लेकिन IDA अध्यक्ष के नेतृत्व में इन कार्यों को 2 महीने के भीतर ही पूरा कर दिया गया हैं।
Also Read : IMD Alert : 27 दिसंबर तक इस जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गौरतलब है कि इंदौर में अगले साल आठ से 10 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार इसके तत्काल बाद 10 और 11 जनवरी को वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘‘इन्वेस्ट एमपी’’ का आयोजन करेगी, ताकि अन्य निवेशकों के साथ ही प्रवासी भारतीय समुदाय के उद्योगपतियों को भी को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।