मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के अवसर पर उज्जैन के महाकाल लोक परिसर रुद्र सागर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और फाउंटेन शो का उद्घाटन किया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने 18 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से स्थापित इस लेजर और साउंड शो में भगवान महाकालेश्वर, मोक्षदायनी शिप्रा नदी और अवंतिका नगरी की गौरवशाली गाथा को दर्शाया। लगभग 25 मिनट लंबा यह लाइट और साउंड शो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में अन्न लड्डू प्रसादम का शुभारंभ किया, जो मिलेट (श्रीअन्न) से तैयार किया जाएगा। इसी अवसर पर श्री महाकालेश्वर बैंड का भी उद्घाटन हुआ, जिसने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। महाकाल लोक परिसर में मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर दीपदान भी किए।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र की प्रगति तेज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बाबा महाकाल के आशीर्वाद से राष्ट्र तेजी से प्रगति कर रहा है। उज्जैन पूरे देश में अपनी विशेष पहचान रखता है और इसका गौरवशाली इतिहास सभी को प्रेरित करता है। रुद्र सागर महाकाल लोक परिसर में आयोजित लाइट और साउंड शो के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु उज्जैन की गौरव गाथा से परिचित होंगे और उनकी जिज्ञासा भी शांत होगी।
डॉ. यादव ने महाकाल बैंड की प्रस्तुति की प्रशंसा की और बताया कि आगामी महाकाल सवारी और अन्य पर्वों पर बैंड की प्रस्तुतियां सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित की जाएंगी।