त्योहार की चमक से जगमगाया Indore, दिवाली पर 300 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, 3 दिन तक बंद रहेगी सराफा चौपाटी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 18, 2025

इंदौर में दीपावली का उल्लास पूरे शहर में झिलमिला रहा है। बाजारों में देर रात तक रौनक बनी हुई है, जहां लोग अपने परिवारों के साथ उत्साहपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं। चमकते शोरूम से लेकर सड़क किनारे मिट्टी के दीपक बेचने वाले तक—हर जगह ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई है। धनतेरस के मौके पर राजवाड़ा क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, जिससे अब लोगों को पैदल ही बाजारों तक पहुंचकर खरीदारी करनी होगी।

धनतेरस पर सजेगा सराफा बाजार


शनिवार से सोमवार तक सराफा चौपाटी बंद रहेगी, जबकि शहरवासी इसके स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद अब मंगलवार से ही ले सकेंगे। चौपाटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुप्ता ने बताया कि दीपावली के अवसर पर बाजार देर रात तक खुले रहते हैं और धनतेरस पर सराफा बाजार विशेष रूप से सजाया जाता है। दुकानों के देर रात तक खुले रहने के कारण अगले तीन दिनों तक सराफा चौपाटी का संचालन नहीं किया जाएगा।

वाहन शोरूमों में उमड़ी भीड़

शहर के दोपहिया और चारपहिया वाहन शोरूम शनिवार सुबह आठ बजे से ही खुल गए। अधिकतर शोरूमों के बाहर विशेष शामियाने लगाए गए हैं, ताकि ग्राहकों को वाहन डिलीवरी में सुविधा मिल सके। धनतेरस के अवसर पर सबसे अधिक वाहनों की बिक्री होती है, और इस वर्ष दीपावली पर 300 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में भी तेजी देखी जा रही है।

लोग नए टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों की खरीदारी कर रहे हैं। जीएसटी की दरों में कमी और कंपनियों द्वारा दी गई छूट के चलते इस बार बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।