कुंडलपुर में ऐतिहासिक महामस्तकाभिषेक पुण्यार्जन हेतु जैन समाज जनों ने 6 बसों से किया प्रस्थान

Share on:

इंदौर दिगंबर जैन समाज(Indore Digambar Jain Samaj) सामाजिक संसद द्वारा कुंडलपुर के बड़े बाबा एवं आचार्य विद्यासागर जी महाराज(Bade Baba and Acharya Vidyasagar Ji Maharaj of Kundalpur) ससंघ के दर्शनार्थ एवं साथ ही ऐतिहासिक महामस्तकाभिषेक का पुण्यार्जन(Mahamastakabhishek Punyarjan) करने हेतु 2 दिवसीय यात्रा पर 6 बसों से समाज जनों ने प्रस्थान किया।

इस बारे में सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि यात्रा के प्रमुख संयोजक मनोज अनामिका बाकलीवाल , डी के जैन , नकुल पाटोदी, रविन्द्र जैन व राजेश नीता जैन के संयोजन में 6 बसों व कारों से 365 यात्रियों ने प्रस्थान किया। बताया गया कि महेशनगर, नंदानगर व गोयल नगर से एक साथ बसों को रवाना किया गया। विधायक संजय शुक्ला ने महेशनगर चौराहे से बसों को जैन ध्वज फहराकर रवाना किया।

MUST READ: Russia Ukraine Crisis: Ukraine के राष्ट्रपति ने PM Modi को बताई अपनी व्यथा, माँगा राजनीतिक समर्थन

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद, मनीष अजमेरा, नकुल पाटोदी, अशोक काला, मनोज अनामिका बाकलीवाल, सुनील गोधा ,कांति अजमेरा आदि उपस्थित थे।

वहीं क्षेत्रीय बसों को नंदानगर से डी के जैन, अनिल जैन, पूनमचंद सतभ्य्या जैन द्वारा ध्वज फ़हराकर बसों को रवाना किया जबकि गोयल नगर से जेनेश झांझरी ने बसों को रवाना किया।

यात्रा हेतु इन्हें नियुक्त किया गया क्षेत्रीय संयोजक

दक्षिण क्षेत्र- मधु जेन
धर्मेंद्र गंगवाल
एयरपोर्ट रोड-उर्मिला कांति अजमेरा ,प्रतिभा जैन ,उत्तरी क्षेत्र-नीता राजेश जैन
पूर्वोत्तर क्षेत्र-नीरज जैन पंकज जैन जयपुर स्टील सुरेश जैन परख
मध्य क्षेत्र -पिंकी पाटोदी