Lamborghini के आगे ‘बॉस’ बन खड़ा हो गया कुत्ता, मालिक को कर दिया हैरान, लोग बोले – ‘जलवा है भाई का!’

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 15, 2025

Viral Video: आजकल सड़क के आवारा कुत्तों से सिर्फ पैदल चलने वाले ही नहीं, बल्कि गाड़ी वाले भी परेशान हैं। पहले ये सिर्फ तेजी से जाती बाइकों का पीछा करते थे, लेकिन अब ये महंगी कारों के लिए भी सिरदर्द बन गए हैं। कभी ये गाड़ी के आगे आ जाते हैं तो कभी चलती गाड़ी के पीछे पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला, जहाँ एक सड़क चलते कुत्ते ने Lamborghini जैसी महंगी कार का रास्ता रोक लिया। दोनों की ये ‘कड़ी टक्कर’ अब इंटरनेट पर लोगों को खूब हंसा रही है।

डॉगेश भाई का ‘अलग ही स्वैग’

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रोड पर गाड़ियाँ लाइन से चल रही होती हैं। तभी साइड से एक ऑरेंज Lamborghini निकलने की कोशिश करती है। लेकिन अचानक एक कुत्ता, जिसे लोग ‘डॉगेश भाई’ कह रहे हैं, आता है और कार के ठीक आगे अड़कर खड़ा हो जाता है। Lamborghini साइड से निकलने की कोशिश करती है, लेकिन डॉगेश भाई अपने अलग ही ऐटिट्यूड में होते हैं और टस से मस होने का नाम नहीं लेते। वह पूरी तरह से एक एक्शन हीरो की तरह बार-बार कार के आगे आ जाते हैं, मानो उन्होंने ठान लिया हो कि आज इस कार को निकलने नहीं देंगे। डॉगेश भाई का यह नेक्स्ट लेवल स्वैग देखकर वहाँ मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं।

 

वीडियो में साफ दिखता है कि कार में बैठा शख्स बार-बार हॉर्न बजाता है, लेकिन ‘डॉगेश भाई’ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वे अपनी जगह से हिलते तक नहीं। कुछ सेकंड बाद, ऑरेंज Lamborghini किसी तरह वहाँ से निकलने में कामयाब हो जाती है, लेकिन कुत्ता फिर भी कार का पीछा नहीं छोड़ता। वह तेजी से कार के पीछे-पीछे भागने की कोशिश करता है। आखिर में, जब Lamborghini सड़क पार कर काफी दूर निकल जाती है, तब जाकर ‘डॉगेश भाई’ हार मानते हैं और कार को जाने देते हैं।

वीडियो हुआ वायरल

यह मजेदार वीडियो मुंबई के वत्सलाबाई देसाई चौक का है, जिसे एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस पर जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “डॉगेश भाई से पंगा नहीं लेना का।” दूसरे ने लिखा, “टॉमी समझा क्या, शेरू है अपुन।” एक ने मजाक में लिखा, “डॉगेश ने Lamborghini वाले के लिए डर का माहौल बना दिया।” किसी ने तो यहाँ तक लिखा, “गजब री दादागीरी है।” यह वीडियो दिखाता है कि कैसे हमारे आसपास के जानवर भी कभी-कभी अपनी हरकतों से हमारा दिन बना देते हैं।