गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बीते 24 घंटे में पांच अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 6 को पुलिस की गोली लगी है। पहली मुठभेड़ थाना फेस-1 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर 14-A के पास हुई। एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नीरज उर्फ भैया (28 वर्ष, निवासी शशि गार्डन) के पैर में गोली लगी। उसके पास से तीन लूटे गए मोबाइल, देसी तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई। भागे हुए दो साथी संतोष और गुलशन को भी पकड़ा गया, जिनके पास से चाकू और मोबाइल मिले।
फेस-2 पुलिस ने इरफान उर्फ पिंटू को किया गिरफ्तार

दूसरी मुठभेड़ थाना फेस-2 पुलिस और बदमाश इरफान उर्फ पिंटू के बीच सेक्टर 88 के पास हुई। इरफान पुलिस को देखकर भागा, लेकिन पीछा करने पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में इरफान के पैर में गोली लगी। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए। घायल इरफान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दादरी में 6 वाहन चोर गिरफ्तार, दो घायल
तीसरी बड़ी मुठभेड़ थाना दादरी क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव में श्मशान घाट के पास हुई। पुलिस ने छह वाहन चोरों को घेर लिया। फायरिंग के दौरान शादाब सैफी उर्फ याहया और अब्दुल समद के पैरों में गोली लगी। इनके पास से एक चोरी की कार, दो तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार बदमाशों में इकराम, वाहिद, नजाकत अली और अदालत के नाम शामिल हैं। पूछताछ में इन बदमाशों ने कई चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। सभी का आपराधिक रिकॉर्ड जांचा जा रहा है।
पुलिस की वर्दी पहनकर रंगदारी वसूलता था युवक, मुठभेड़ में गिरफ्तार
एक चौथी मुठभेड़ में थाना फेस-3 पुलिस ने एक नकली पुलिसकर्मी को दबोचा है। आरोपी अमित पुत्र अनिल (25 वर्ष) मेरठ का रहने वाला है। वह पुलिस की वर्दी पहनकर मोटरसाइकिल से निकलता और लोगों से डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलता था। टीपी नगर चौराहे के पास हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अमित के खिलाफ पहले से थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज है।