Indore News: सेंट्रल जेल के कैदी ने की खुदकुशी, कटर मशीन से काटा अपना गला, जानें वजह

Pinal Patidar
Published:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर की सेंट्रल जेल के एक कैदी ने खुदकुशी कर ली है। कैदी ने कटर मशीन से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। वह कैदी 3 साल से हत्या के मामले में सजा काट रहा था। इन घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा इस मामले को लेकर दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस मामले को लेकर उप जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि 16 अगस्त को कैदी की पत्नी सेंट्रल जेल कैदी से मिलने आई थी इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में नजर आ रहा था। फिलहाल पूरे मामले में एमजी रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें यह भी बताया जा रहा है कि अनिल ने नरसिंहपुर में भी दो लोगों की इसी कटर मशीन से गला रेत कर हत्या की थी। मामले में कोर्ट ने उसे दोषी पाया था और सजा सुनाई थी। जिसकी सजा वह इंदौर के सेंट्रल जेल में काट रहा था।