MP

ग्रामीणों की सुविधा के लिए उच्च शिक्षा मंत्री ने उठाया कदम, पुलिस चौकी का लोकार्पण

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 5, 2021

उज्जैन: उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा निर्मित इन्दौर रोड रामवासा के समीप हाईवे सुरक्षा पुलिस चौकी का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि इन्दौर-उज्जैन रोड पर भारी यातायात एवं आसपास के क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिये नवनिर्मित पुलिस चौकी बहुत बड़ी भूमिका निभायेगी। उन्होंने नवीन चौकी बनने पर आसपास के ग्रामीणजनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। मंत्री यादव ने कहा कि आसपास के क्षेत्रवासियों द्वारा बहुत दिनों से पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी। आज ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर उन्हें बधाई।

ग्रामीणों की सुविधा के लिए उच्च शिक्षा मंत्री ने उठाया कदम, पुलिस चौकी का लोकार्पण

ग्रामीणों की सुविधा के लिए उच्च शिक्षा मंत्री ने उठाया कदम, पुलिस चौकी का लोकार्पण

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि नवनिर्मित इन्दौर रोड रामवासा के समीप हाईवे सुरक्षा पुलिस चौकी के बनने से ग्रामीणजनों को लाभ होगा और कोई भी घटना घटने पर उन्हें उज्जैन नहीं जाना पड़ेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं सांसद फिरोजिया तथा पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने लोकार्पण के पूर्व विधिवत विकास शर्मा के आचार्यत्व में पूजन-अर्चन करने के बाद फीता काटकर नवीन हाईवे सुरक्षा पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया। यह पुलिस चौकी पुलिस थाना नानाखेड़ा अन्तर्गत रहेगी। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने चौकी परिसर में पौधारोपण भी किया। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर करणसिंह, रविशंकर वर्मा,  मांगीलाल मालवीय, प्रहलादसिंह सोनगरा, एसडीएम जगदीश मेहरा, एएसपी अमरेंद्र सिंह, एएसपी शहर रवीन्द्र वर्मा, एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया आदि उपस्थित थे।