विधायक शुक्ला ने उठाई आवाज, सभी बाजारों को चरणबद्ध तरीके से खोलें

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा है कि इंदौर के सभी बाजारों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का शेड्यूल घोषित किया जाना चाहिए। अभी 1 जून से हर सेवा से संबंधित दुकान खोली जाना चाहिए। इंदौर जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में विधायक शुक्ला ने जनता की आवाज और दर्द को बयां किया। उन्होंने कहा कि 2 महीने का समय हो गया है सारे बाजार बंद किए हुए हैं। ऐसे में न केवल व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बल्कि शहर के आम नागरिकों को भी काफी परेशानियों से दो-दो हाथ करना पड़ रहे हैं। अब जब हम 1 जून से अनलॉक करने जा रहे हैं, तो यह जरूरी है कि हर कार्य और वस्तु से संबंधित दुकानों को खोला जाए। शहर के सारे बाजारों को खोलने के लिए समय बद्ध कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाए।

विधायक शुक्ला ने कहा कि खास तौर पर शहर की कालोनियों में बनी हुई दुकानों को तो सभी को खोल दिया जाना चाहिए । इसके साथ ही शहर के सभी प्रमुख बाजारों को खोलने के लिए हमें समय सीमा घोषित कर देना चाहिए । इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाजारों में भीड़ नहीं उमड़े यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही भीड़ के बीच में कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसके लिए भी एहतियात के उपाय किए जाना चाहिए ।

वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में पक्षपात
इस बैठक में शुक्ला ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में पक्षपात करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि हमने हमारे क्षेत्र में आम जनता के वैक्सीनेशन के लिए जो सेंटर बनाए थे, उन सेंटरों को अब बंद कर दिया गया है। वहां पर वैक्सीन नहीं पहुंचाई जा रही है। इसके विपरीत राजनीतिक आधार पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव में पराजित हुए नेताओं को साथ में लेकर प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा नए वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की पहल की जा रही है।

शुक्ला ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके इसके लिए प्रयास किए जाना चाहिए । आप जो नए सेंटर बना रहे हैं उसका हम कोई विरोध नहीं कर रहे हैं । इसके साथ ही जो सेंटर हम लोगों ने पूर्व में बनाए थे, उन्हें भी चालू रखते हुए जनता को वैक्सीन लगवाने की सुविधा देना चाहिए।