इंदौर एयरपोर्ट से एयर एशिया की उड़ानें बंद

Shivani Rathore
Published on:
Indore Airport

इंदौर : कोरोनाकाल में इन दिनों इंदौर एयरपोर्ट से लगातार चिंताजनक स्थिति नजर आ रही है। जी हाँ, आपको बता दे कि गो एयर के बाद इंदौर से निजी उड़ान कंपनी एयर एशिया भी अपना संचालन इंदौर एयरपोर्ट से बंद करने जा रही है जो हवाई यात्रियों के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।

आपको बता दे कि  आगामी 31 मई से इंदौर से एयर एशिया की कोइ फ्लाईट उड़ान नही भरेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार लॉक डाउन के कारण उड़ानों के निरस्त होने से निजी उड़ान कंपनियां काफी घाटे में हैं। इस कारण वे अपना कामकाज सीमित करते हुए केवल फायदे वाले सेक्टर में उड़ानें चला रही हैं।

ऐसे में एयर एशिया ने हमें नोटिस देकर दो माह में इंदौर से अपने सारे आपरेशन बंद करने की सूचना दी है। अभी कंपनी सप्ताह में दो दिन संचालन करती है। कंपनी 31 मई के बाद इंदौर से किसी उड़ान का संचालन भी नहीं करेगी। प्रबंधन ने बताया कि देश की बडी एयरलाइंस में से एक एयर एशिया ने नियमानुसार दो माह पहले ही हमें सूचना दे दी है, लेकिन हमें उम्मीद है कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो एयरलाइंस वापस इंदौर से आपरेशन शुरू करेंगी।