इंदौर के खजराना में बनी हैल्थ कमेटी, 24 घंटे देगी सेवा

Ayushi
Updated on:

इंदौर शहर में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है बीते दिन मरीजों का आंकड़ा पंद्रह सौ पार पहुंच गया है। दूसरे इलाकों की तरह खजराना से भी मरीज निकल रहे हैं। ऐसे में उन्हें कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। इस्लाज करवाने की दिक्कत, इंजेक्शन की परेशानी हो रही है ऐसे में अब कुछ काम करना होगा।

जिसको देखते हुए खजराना में हैल्थ कमेटी बनाई गई है। अगर किसी को इलाज नहीं मिल रहा है, मेडिकल टिप्स चाहिए, अस्पताल में बिस्तर को लेकर दिक्कत है, इंजेक्शन का मामला है या फिर इलाज के लिए जेब जवाब नहीं दे रही है। इन सब मामलों को हल करने के लिए ही कमेटी बनाई गई है। जिनके नंबर कुछ ऐसे है –

ये सारे लोग चौबिस घंटे आपके लिए हाजिर हैं। कुछ नंबर आपको दिए जा रहे हैं, जिन पर आप फोन लगा सकते हैं या व्हाट्सएप कर सकते हैं। जो भी दिक्कत है वो इन्हे बताइए।

9827074097
7999580456
9755465920
9229209337
9926855242
9826399334
9826578600