Indore : बायो CNG सिटी बस ऑपरेटर्स की शिकायत से नगर निगम के माथे पर आई चिंता की लकीर, आयुक्त ने किया जांच समिति का गठन

Suruchi
Published on:

स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर द्वारा किए गए नवाचारों का बायो सीएनजी प्लांट सर्वश्रेष्ठ उदहारण है..यहां गीले कचरे से निर्मित बायो सीएनजी से कई सिटी बसों का संचालन होता है..इसी बीच सिटी बस ऑपरेटर्स की शिकायत ने नगर निगम के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी है..दरअसल मंगलवार को निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने एआईसीटीएसएल प्रबंधन की बैठक आयोजित की थी.

बैठक में दो दर्जन से अधिक सिटी बस ऑपरेटर्स ने आयुक्त को बताया कि कचरा निर्मित बायो सीएनजी से सिटी बसों के रखरखाव,माइलेज और प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है..जिससे उन्हें असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है..आयुक्त हर्षिका सिंह ने ऑपरेटर्स की शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच दल का गठन किया है..इस जांच दल में बस ऑपरेटर्स,बायो सीएनजी प्लांट और बस निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ही आईटी एक्सपर्ट शामिल किए गए है..यह जांच दल बायो सीएनजी से संचालित सिटी बस में भ्रमण करने के साथ ही तकनीकी रूप से इसकी सूक्ष्म जांच करेगा..जांच रिपोर्ट आयुक्त