महापौर ने दिए निर्देश, 25 से 31 अगस्त तक लगेगा शिविर जलकर संबधी समस्याओं का होगा निराकरण

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 23, 2022

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जलकर समस्याओ के निराकरण के लिए निगम के समस्त झोनल कार्यालय पर दिनांक 25 से 31 अगस्त 2022 तक शिविर लगाए जावेगे, जिनमें जल प्रदाय और जल कर से संबंधित समस्याओ के आवेदन लिए जाकर, उनका समय सीमा में निराकरण किया जावेगा।

Must Read- उन्हेल के घायल बच्चों को इंदौर शंकर लालवानी ने दिया ब्लड, जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की

विदित हो कि महापौर भार्गव व आयुक्त पाल द्वारा विगत दिवस जलप्रदाय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिये कि ऐसे नल कनेक्शन जो पूर्व वर्ष से नागरिको ने ले रखे है उन्हे किसी कारण वश जलप्रदाय सप्लाय नही किया गया, किंतु जलकर की मांग जल कनेक्शन के समय से ही कि जा रही है, ऐसे नागरिको से कम से कम 7 दिन का समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय पर जलकर निराकरण शिविर लगाकर नागरिको से आवेदन प्राप्त करे और उनका नियमानुसार जलकर देयक संबंधित समस्या का निराकरण भी करे। यदि पानी नागरिको के घरो तक नही पहुंचा हो तो उस अवधि का के जलकर शुल्क का भी नियमानुसार निराकरण करे।