इंदौर, राजेश राठौर। इंदौर मेयर के लिए भाजपा उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है। डॉ निशांत खरे का नाम लगभग तय होने की खबरों के बीच अब आज सुबह एक नया नाम सामने आ गया है। विद्यार्थी परिषद के नेता सचिन शर्मा का। शर्मा की आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर लगभग 40 मिनट तक बात हुई।
Read More : महापौर चुनाव के लिए शुक्ला कल करेंगे नामांकन दाखिल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आएंगे इंदौर
उसके बाद शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने बुलाया, उनसे भी काफी देर तक बात हुई। वीडी शर्मा के साथ विद्यार्थी परिषद का लगभग 15 साल तक सचिन शर्मा ने काम किया है। प्रोफेसर सचिन शर्मा संघ के लिए लगातार काम करते हैं। उनके लिए भाजपा के विधायक भी तैयार हो सकते हैं। युवाओं की उनके पास लंबी टीम है सचिन शर्मा को आज भोपाल रहने के लिए ही कहा गया है। इंदौर के सारे जीते हारे हुए विधायक सांसद और नगर एवं ग्रामीण अध्यक्ष भोपाल तलब सभी इंदौर पार्टी कार्यालय से भोपाल रवाना हो रहे है।