इंदौर(Indore) : मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक ने सभी मंडी समितियों को आदेश दिया था कि मंडी में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों के सभी वाहन चाहे वे मेटाडोर हो, ट्रैक्टर हो ,साइकिल हो ,मोटरसाइकिल हो ,या अन्य हो, सभी वाहनों से मंडी गेट पर प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा । उन्हें प्रवेश पर्ची भी अनिवार्य दी जाए ,लेकिन इंदौर के मंडी में अवैध रूप से मंडी कर्मचारी प्रवेश शुल्क के नाम पर रु5 से रु10प्रति वाहन वसूल रहे हैं ,जो की पूरी तरह से अवैध और जजिया कर की वसूली है । मंडी समिति को किसान संगठनों ने इस संबंध में कई बार जानकारी भी दी ,लेकिन अभी तक इस पर रोक नहीं लगी है।
Read More : Indore : सांसद लालवानी के प्रयास लाए रंग, ‘वायु’ की ऊंची उड़ान का पहला एक्सपोर्ट कंटेनर अफ्रीका किया रवाना
किसानों ने बताई लूट की कहानी किसान धिरजसिह सौलकी गांव ऊपडीनाथा कनाड़िया के पास 5 रूपए प्रवेश पत्र के हर बार लेते हैं किसानों के साथ बड़ी लुट हो रही है। कान्हा बारोड कनाड़िया गांव इंदौर सुबह ट्रैक्टर लाए तो गेट पर प्रवेश पर्ची के ₹5 दिए हर बार लेते हैं। राहुल सिंह राठौड़ गांव निपानिया इंदौर ₹5 प्रवेश पर्ची के लिए और प्रवेश पर्ची पर लिखा भी नहीं है किसान मंगल सिंह गांव आक्या ₹5 प्रवेश पर्ची के लिए हर बार लेते हैं और प्रवेश पत्र पर 5 रु लिखे भी नहीं है।
Read More : पैगंबर मामले में अलकायदा की धमकी, दिल्ली- मुंबई सहित इन शहरों पर करेंगे आत्मघाती हमले
किसान नेता रामस्वरूप मंत्रीऔर बबलू जाधव शेलेन्द पटेल ने मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों से चर्चा की तो उनका साफ कहना था कि मंडी प्रवेश द्वार पर अवैध रूप से वसूली नहीं करनी चाहिए । कर्मचारी अवैध पैसा ले रहे हैं जबकि किसानों पर यह प्रवेश शुुुुल्क आदेश लागू नहीं होता ।किसान मजदूर सेना ने इस संबंध में मंडी समिति को चेतावनी दी है कि वह इस तरह की अवैध वसूली तत्काल रोके । गौरतलब है कि तीनों मंडियों में सैकड़ों की तादाद में किसान अपनी फसल ट्रैक्टर व मेटाडोर से लेकर आते हैं जिनसे इस तरह की अवैध वसूली की जा रही है जो कि अवैध है। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए ।