Indore: पुलिस की संवेदनशील व त्वरित कार्यवाही से टूटने से बचा एक भरा पूरा परिवार

Share on:

इंदौर: वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी बखूबी कर रहीं हैं। इसी कड़ी में इंदौर के महिला थाना पर एक पीड़ित महिला ने शिकायत करी कि, ससुराल में पति सास ससुर ने उसे घर से निकाल दिया है और ऐसे वक्त जब वह 3 माह की गर्भवती है और आज तक पति व ससुराल वालों ने उसकी कोई खोज खबर नहीं ली है। 18 माह बाद मजबूर होकर पीड़िता पत्नी को ससुराल वालों की शिकायत करनी पड़ी है। शिकायत को महिला थाने पर उपनिरीक्षक दुर्गा सूर्यवंशी को काउंसलिंग हेतु दिया गया।

Must Read- डायल किया अगर ये कोड तो हैक हो जाएगा WhatsApp, हो जाए सावधान

उपनिरीक्षक के द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर काउंसलिंग कराई गई अनआवेदक पति की भी कुछ शिकायतें थी कि पत्नी अपने मन से मायके चली जाती है और पत्नी को भविष्य में सबक मिले इसीलिए उसने पत्नी से संपर्क नहीं किया है लेकिन वह अपने परिवार को तोड़ना नहीं चाहता और घर को बसाना चाहता है। छोटी बच्ची को पत्नी के साथ अपनाना चाहता है। बच्ची कुछ माह की है जिसको देखकर अन आवेदक पति भावुक हो गया और उसकी आंखें नम हो गई और बिना किसी दबाव के वह अपनी पत्नी और बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए सहर्ष राजी हुआ। अपनी गलतियों को पति व पत्नी दोनों ने स्वीकार किया और आपसी बातचीत कर भविष्य में छोटी-छोटी बातों पर विवाद ना करते हुए आपसी बातचीत कर विवाद को सुलझाने का वादा एक दूसरे से किया।

Must Read- गौरव दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए इन 5 संस्थानो पर मिलेंगे पास

इंदौर महिला थाना पुलिस की संवेदनशील कार्यवाही से एक भरा पूरा परिवार टूटने से बच गया। उचित तरह से समझाकर भविष्य में विवाद ना करते हुए आपसी बातचीत से समझाने का वादा लिया। दोनों पति पत्नी और उनके परिवार जनों ने उप निरीक्षक दुर्गा सूर्यवंशी एवं पूरी महिला थाना टीम को धन्यवाद दिया गया।