सगड़ोद दुग्ध सहकारी समिति ने आयोजित किया बोनस वितरण समारोह, सांसद लालवानी रहे मौजूद

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 21, 2022

Indore: सगड़ोद दुग्ध सहकारी समिति में वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक का बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी और पूर्व विधायक मनोज पटेल मुख्य आतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंग पटेल ने की। इस अवसर पर संचालक  प्रहलाद सिंह पटेल, धर्मवीर सिंह चौहान, मलखानसिंह, वासुदेव मकवाना, पी.एस. भाटिया आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष सीताराम गनपत एवं संस्था सचिव प्रहलाद ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।

सगड़ोद दुग्ध सहकारी समिति ने आयोजित किया बोनस वितरण समारोह, सांसद लालवानी रहे मौजूद

कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी एवं पूर्व विधायक मनोज पटेल ने दुग्ध समिति एवं दुग्ध संघ के कार्यों की सराहना की तथा समस्त दूध प्रदायकों को बोनस के लिये बधाई दी। साथ ही उन्होंने शासन से सहयोग दिलवाने की बात भी कही। मनोज पटेल ने ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि आगामी बारिश के समय अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।

7 लाख 12 हजार 114 रुपये का बोनस किया वितरित

कार्यक्रम में दूध प्रदायकों को 7 लाख 12 हजार 114 रुपये का बोनस वितरित किया गया। सर्वाधिक बोनस सरदार सिंह मांगीलाल को 22 हजार 334 रूपये, राधेश्याम जगन्नाथ को 14 हजार 320 रूपये एवं सजन सिंह देवसिंग को 11 हजार 757 रूपये का बोनस दिया गया। मोती सिंह पटेल ने दुग्ध संघ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था दूध के भाव के अलावा सतत बोनस वितरित कर रही है। संस्था द्वारा अपने लाभ से बोनस के अलावा अन्य योजनाओं में भी सहयोग किया जा रहा है। विगत दो वर्षों में संस्था ने क्रमश: 51 हजार एवं 31 हजार रुपये कोरोना संकट काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में दुग्ध संघ के माध्यम से दिया। मोती सिंह पटेल ने बताया कि इंदौर दुग्ध संघ द्वारा शीघ्र ही कृषक भ्रमण एवं अध्ययन कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें गुजरात राज्य की डेरियो का अध्ययन एवं द्वारकाधीश तथा 2 ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

कार्यक्रम में गणेश परमार, निलेश उपाध्याय, गब्बूसिंह मकवाना, सीताराम सेट, लक्ष्मीनारायण मकवाना, हेमसिंह सुनेरसिंग, अम्बाराम केशरसिंह, जगदीश नंदा, राधेश्याम रामसिंग, केशरसिंह मांगीलाल, महेश जगन्नाथ, रतनसिंह, नरेन्द्र मकवाना, कमल पटेल, दूल्हा पटेल, पर्यवेक्षक विनायक राव, नेपाल सिंह परिहार, शिवनारायण बड़वाया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक ओ.पी. सोनी ने किया एवं आभार संस्था पर्यवेक्षक रोहित नागर ने माना।