Indore: न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम में आज लेखिका तथा ट्रैवलर कोपल जैन ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उन्हें पहले ऐसा लगता था कि महिलाओं के लिए अकेले यात्रा करना सुरक्षित नहीं है लेकिन पिछले कई वर्षों में उन्हें अनुभव हुआ कि यह बात पूरी तरह से गलत है उन्होंने कहा कि यात्रियों के माध्यम से अलग-अलग देशों की तथा अपने ही देश की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है उन्होंने बताया कि उनका प्रिय देश वियतनाम रहा है जहां पर वह वहां की संस्कृति को नजदीक से देख कर बेहद आनंदित हुई ।
कोपल ने कहा कि ट्रेवल के माध्यम से व्यक्ति के अनुभव भी समृद्ध होते हैं उन्होंने कहा कि आजकल तो यात्राओं को प्रायोजित करने वाली कंपनियां भी हो गई है जो अपने ब्रांड को स्टाइलिश करना चाहती हैं इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी पैसे मिल सकते हैं
Must Read- प्रसिद्ध लेखक नागार्जुन ने भी महसूस किया था कश्मीरी पंडितों के दर्द को- लेखिका क्षमा कोल
कोपल जैन ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्राओं को लेकर लोग भी लिखे हैं जिन्हें काफी सराहा गया है और लोग अधिक से अधिक जानकारी भी लेना चाहते हैं ट्रैवल ब्लॉगर बनना वास्तव में एक बिरला अनुभव है।