इंदौर: आज यानी रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इंदौर से गोंदिया फ्लाइट को हरी झंडी दिखा कर शहर को एक बड़ी सौगात दी है. बता दें कि, आज से गोंदिया होते हुए हैदराबाद की उड़ान शुरू हो गई है. सुबह 9 बजे सिंधिया ने फ्लाइट क हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी वर्चुअली जुड़े हुए थे. वहीं, वर्चुअली उन्होंने अपना गोंदिया से अपना कनेक्शन भी बताया.
यह भी पढ़े – Russia Ukraine War : PM मोदी की सुरक्षा तैयारियों पर हाई-लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, ”मध्यप्रदेश में सौगातों की बौछार हो रही है. कल ही नितिन गडकरी ने 2200 करोड़ के नए रोड मध्य प्रदेश को दिए और आज सबेरे-सबेरे ज्योतिरादित्य सिंधिया नई फ्लाइट की सौगात दे रहे हैं, मेरे लिए तो यह उड़ान खास है. मुख्यमंत्री ने गोंदिया वालों की ओर से भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी. साथ ही उन्होंने मुस्कुराते हुए मराठी में कहा ”मी गोंदिया चा जवाई आहे” (मैं गोंदिया का जवाई हूं).”
यह भी पढ़े – TMC से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो को दी जाएगी जिम्मेदारी?
वहीं, इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, आज गोंदिया और इंदौर के लिए आज एक बड़ा दिन है. मंत्रालय लगातार कोशिश करेगा की फ्लाइट की संख्या बढे. इसके लिए मंत्रालय की ओर से लगातार प्रयास जारी रहेंगे. मेरा हमेशा से प्रयास रहा है इंदौर को ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिंग फ्लाइट लगातार मिले. सिर्फ इतना ही नहीं, आने वाले कुछ समय में और भी फ्लाइट संचालित की जाएंगी.