जंतर-मंतर पर रेसलर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के कई बड़े पहलवान मिलकर धरना दे रहे हैं। इस बीच रेसलर विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि- हम सभी मेडल वापस करेंगे। बता दे कि रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि, पुलिस ने उनपर हमला किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जानकारी के मुताबिक, झड़प के बाद विनेश और साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोने लगीं।

पुलिस के साथ झड़प और दो लोगों के घायल हाेने के बाद रेसलर साक्षी मलिक खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने दोपहर 12 बजे बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में AAP के विधायकों, पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात फोल्डिंग पलंग को लाने के चलते पुलिस से उनकी झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे, जिसे पुलिस ने लाने से रोक दिया।

बजरंग ने कहा कि पुलिस हमारे खिलाफ ताकत का इस्तेमाल कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।

धरना दे रहे दो से तीन लोगों को चोट लगी है। घटना में विनेश फोगाट के भाई भी घायल हो गए हैं। इन सबके बीच आज यानी गुरुवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। पहलवानों का कहना है कि पुलिस ने बबीता फोगाट, गीता फोगाट के छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ दिया।

पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प शुरू हुई, जिसके बाद पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया।

Also Read – रूस के पूर्व राष्‍ट्रपति ने दी जेलेंस्की को मारने की धमकी, कहा- हमारे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं

इस मामले में बजरंग पुनिया ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, देश के कई नामचीन पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। किसी को भी धरना स्थल में प्रवेश करने और पहलवानों से मिलने की अनुमति नहीं दी है।

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ये फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे। जिन्हें धरना स्थल पर ले जाने पर विवाद हुआ।