MP के युवाओं के लिए शानदार मौका, इस विभाग में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन

MPMKVVCL में ट्रेड अपरेंटिस के 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 है, जिसमें तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों ट्रेड शामिल हैं।

Abhishek Singh
Published:
MP के युवाओं के लिए शानदार मौका, इस विभाग में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन

मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) में ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों तरह के पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

यह भर्ती अभियान कुल 180 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न ट्रेडों में उपलब्ध पदों का वितरण निम्नलिखित है: इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में सर्वाधिक 90 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) के लिए 30 पद, हिंदी स्टेनोग्राफर के लिए 30 पद, और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के लिए भी 30 पद निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार संबंधित ट्रेड में आवेदन कर सकते हैं।

स्टाइपेंड की राशि कितनी होगी?

प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को हर माह स्टाइपेंड के रूप में एक निर्धारित राशि दी जाएगी। यह मासिक स्टाइपेंड ₹7700 से ₹8050 के बीच होगा, जो उम्मीदवार के ट्रेड और संबंधित नियमों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट portal.mpcz.in पर विज़िट करें।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, MPMKVVCL भर्ती या Career/Recruitment सेक्शन को सर्च कर के ओपन करें।
  • वहां दिख रहे “ट्रेड अपरेंटिस ट्रेनी” से संबंधित जॉब नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों को सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फिर फॉर्म सबमिट करें और अंत में उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

शैक्षिक योग्यता और आयु मानदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। जो ट्रेड उम्मीदवार चुनता है, वही उसकी डिग्री में होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे SC/ST/OBC के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन पूर्णतः मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट स्कोर और इंटरव्यू प्रदर्शन दोनों के संयोजन से होगा।