वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी का बड़ा बयान, मेरा अगला टारगेट अब…

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 52 गेंदों में 143 रन बनाकर यूथ वनडे का सबसे तेज शतक लगाया और दोहरा शतक बनाने को अपना अगला लक्ष्य बताया।

Abhishek Singh
Published:
वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी का बड़ा बयान, मेरा अगला टारगेट अब…

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मैच में धमाकेदार 143 रन की पारी खेली। उन्होंने मात्र 52 गेंदों में शतक लगाकर यूथ वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद वैभव ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य वनडे में दोहरा शतक बनाना है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वैभव ने बताया कि वे कप्तान गिल से प्रेरणा लेते हैं।

उन्होंने कहा कि “पंजाब के बल्लेबाज ने शतक और दोहरा शतक बनाने के बाद भी पूरी मेहनत जारी रखी और टीम को आगे बढ़ाया। उन्हें अंडर-19 मैच में 143 रन पर आउट होने का अफसोस है।” उन्होंने बताया कि उनके पास खेलने के लिए काफी समय था, लेकिन एक ऐसा शॉट था जिसमें वे पूरी ताकत नहीं लगा सके, जिसने उनकी पारी का अंत कर दिया।

गिल हैं प्रेरणा के स्रोत

वैभव ने गिल को लेकर कहा, “मुझे उनसे बहुत प्रेरणा मिली, क्योंकि मैंने उनके खेल को देखा था. 100 और 200 रन बनाने के बाद भी, उन्होंने खेलना जारी रखा और टीम को आगे बढ़ाया. मेरे दिमाग में था कि मैं और अधिक खेल सकता था, क्योंकि मेरे पास बहुत समय बचा था. 20 ओवर बचे हुए थे. एक शॉट ऐसा था, जिसमें मैं अपना 100% नहीं दे पाया, जिसके कारण मैं आउट हो गया.मैं उनकी तरह लंबे समय तक खेलने की कोशिश करूंगा.”

दोहरा शतक बनाना है अगला टारगेट

वैभव ने अपने आगामी लक्ष्य के बारे में भी बताया कि उनका अगला मकसद दोहरा शतक लगाना है। 14 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, “मैं अगले मैच में पूरे 50 ओवर खेलने की पूरी कोशिश करूंगा। जितने अधिक रन बनाऊंगा, उतना ही टीम के लिए फायदेमंद होगा।” गौरतलब है कि भारत अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ सीरीज पहले ही जीत ली है और अब सीरीज का एक मैच शेष है।

सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मैच में मात्र 52 गेंदों में शतक पूरा किया। बेन मेयस की गेंद पर आउट होने से पहले, उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। वैभव ने कुल 143 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की।