नई दिल्ली। पिछले करीब 1 साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं, लेकिन अब भी यह युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम रूस के अधिकारियों ने दावा किया था कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला किया है। रूस के अधिकारियों ने दावा किया था कि यूक्रेन ने पुतिन पर ड्रोन हमले किए हैं और राष्ट्रपति पुतिन बाल-बाल बचे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बुधवार शाम रूस के राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन हमला हुआ था, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति पर हमला करवाया है। इन सबके बीच अब रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव का भी एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को खत्म करना पड़ेगा। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
बता दें कि, रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस बेहद नाराज है। हालांकि राष्ट्रपति भवन पर आरोपों का कीव ने दृढ़ता से खंडन किया है। वहीं चर्चा यह भी है कि रूस अपने लाभ के लिए हमला करा सकता है। इन सबके बीच दिमित्री मेदवेदेव ने नए विश्व युद्ध की चेतावनी दी है। दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि आज के आतंकी हमले के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है और अब जेलेंस्की को मारना ही पड़ेगा।
Also Read – इस चंद्रग्रहण पर इन राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, धन की वर्षा होगी शुरू
पुतिन को जैसे ही हमले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। रूसी पार्लियामेंट ने राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पर मिसाइल से हमला करने को कहा है। पार्लियामेंट ने कहा है कि इस हमले के जवाब में कीव में जेलेंस्की के घर पर ही मिसाइल दागी जाए।