हुडकिया बोल के साथ सीएम धामी ने की अपने खेतों में रोपाई, संस्कृति को किया सम्मानित

सीएम पुष्कर धामी ने नगरा तराई में बैलों के साथ पारंपरिक रोपाई करते हुए उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया और किसानों के परिश्रम व त्याग को नमन किया।

Abhishek Singh
Published:
हुडकिया बोल के साथ सीएम धामी ने की अपने खेतों में रोपाई, संस्कृति को किया सम्मानित

सीएम पुष्कर धामी शनिवार को नगरा तराई क्षेत्र अपने खेतों में बैलों की जोड़ी के साथ रोपाई करते हुए नजर आये। उन्होंने उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ‘हुड़किया बोल’ के माध्यम से भूमियां देवता, जल देवता इन्द्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की।

उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी है।उन्होंने किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया।

मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया। मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।