सीएम साय का डबल तोहफा, 72.70 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, छात्राओं को मिलेगी फ्री बस सेवा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 6, 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को कबीरधाम जिले का दौरा करेंगे। इस अवसर पर वे पंडरिया नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 72.70 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 61 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत मेधावी छात्राओं, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों, महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों और बैगा समुदाय की महिलाओं को ‘महतारी अलंकरण सम्मान’ प्रदान कर सम्मानित भी करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रमुख जनप्रतिनिधि

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद संतोष पांडेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, बैरिकेडिंग, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

छात्राओं की सुविधा के लिए सरकार का बड़ा कदम

मुख्यमंत्री पंडरिया, विधानसभा क्षेत्र में छात्राओं के लिए पांच निःशुल्क बस सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जानकारी दी कि बस सेवा का लाभ उठाने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्राएं अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या विधायक कार्यालय से पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। फॉर्म जमा करने के पश्चात पात्र छात्राओं को पहचान पत्र जारी किया जाएगा।