‘महाशिवरात्रि’ से पहले आज रात 2.30 बजे खुलेंगे ‘महाकाल’ मंदिर के पट, लगातार 44 घंटे होंगे बाबा के दर्शन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 7, 2024

Mahashivratri 2024 : शिव भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी उज्जैन से सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कल बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में विशेष पूजा-अर्चना का दौर महाकाल के दरबार में चलेगा. इसके साथ ही बाबा महाकाल अपने भक्तों को 44 घंटे दर्शन देंगे, जिसके लिए उज्जैन के राजा महाकाल का पट दरमियानी रात 2:30 बजे से ही भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा, जो 9 मार्च को शयन आरती के बाद रात 11 बजे मंदिर के पट पुन: बंद हो जाएंगे.

पट खुलने के बाद होगी भस्म आरती

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि गुरुवार रात दरमियानी रात 2.30 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद भस्म आरती होगी, जिसमें भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

कल होंगे ये अनेक कार्यक्रम

अब बात की जाए शिवरात्रि पर होने वाली पूजा-अर्चना की तो, शुक्रवार सुबह 7.30 बजे बालभोग (दद्योदक) और सुबह लगभग 10.30 बजे भोग आरती की जाएगी। वहीं दोपहर 12 बजे तहसील और शाम 4 बजे होलकर व सिंधिया स्टेट की ओर से पूजन-अर्चन किया जायेगा। इसके पश्चात् शाम 7.30 बजे संध्या आरती में भगवान को गर्म मीठे दूध का भोग लगाया जाएगा और शाम 7:00 बजे से कोटितीर्थ कुंड के समीप स्थित भगवान श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि की महापूजा शुरू होगी।