देहरादून में आमों से भरा ट्रक पलटा, तो लोग ‘मदद’ छोड़ लगे लूटने, देखें वीडियो

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 17, 2025

उत्तराखंड के देहरादून में रिस्पना पुल (Rispana Pul) के पास एक आम से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक पलटते ही घटनास्थल पर लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी को ड्राइवर या कंडक्टर की हालत जानने की फिक्र नहीं थी। सबकी नजर सिर्फ उन आमों पर थी, जो सड़क पर बिखर गए थे।

इंसानियत गायब, लालच हावी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग स्कूटी, थैले, झोले और यहां तक कि अपनी शर्ट में भी आम भरते नजर आए। किसी ने भी यह नहीं सोचा कि पहले यह पता किया जाए कि कोई घायल तो नहीं है। यह नजारा देखकर एक व्यक्ति ने कहा – “लोग किसी के नुकसान पर फायदा उठाने दौड़ पड़ते हैं।”

वायरल हुआ वीडियो, समाज पर उठे सवाल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब तक 35,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों ने वीडियो देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये चोरी है, पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” दूसरे ने कहा, “ये आम लूट नहीं, समाज की संवेदनाओं का एक्सीडेंट है।”

सवाल आम का नहीं, सोच का है

सबसे बड़ा सवाल यह नहीं है कि कितने आम लूटे गए, बल्कि यह है कि क्या हमारी इंसानियत इतनी सस्ती हो गई है? हम किसी की मदद करने की बजाय मुफ्त के फलों के लिए दौड़ पड़ते हैं। यह एक ऐसा वीडियो है जो हमारे सामाजिक मूल्यों पर सवाल खड़ा करता है और सोचने पर मजबूर करता है।