कांवड़ यात्रा में अनोखा सम्मान, सीएम धामी ने दिखाई सेवा की मिसाल, धोए कांवड़ियों के पैर, हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 17, 2025

हरिद्वार में कांवड़ मेले ने अपनी पूरी रफ्तार पकड़ ली है, जहां गंगा घाटों से लेकर हाईवे तक केसरिया रंग की छटा बिखरी हुई है। इसी बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का विशेष स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धा भाव से कांवड़ यात्रियों के चरण धोए। इसके बाद हर की पैड़ी पर मौजूद श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान हर की पैड़ी पर कांवड़ यात्री उमंग और उल्लास से भरपूर दिखाई दिए। साथ ही पूरी धर्मनगरी ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठी।