Love Story:  ड्राइवर के ‘गियर बदलने’ के अंदाज पर फिदा हुई करोड़पति लड़की! फिर जो हुआ… 

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 17, 2025

कहते हैं प्यार किसी से भी, कभी भी और कहीं भी हो सकता है। ना ये पैसे की परवाह करता है, ना समाज की परंपराओं की। पाकिस्तान से सामने आई एक अनोखी लव स्टोरी ने फिर से साबित कर दिया है कि दिल जब किसी पर आ जाए, तो रिश्तों की दीवारें मायने नहीं रखतीं।

दरअसल, पाकिस्तान की एक करोड़पति लड़की को अपने ही ड्राइवर से प्यार हो गया। इतना ही नहीं, उसने उसी ड्राइवर से शादी भी कर ली। यह प्रेम कहानी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसे ‘फिल्मी स्टोरी’ से कम नहीं मान रहे।

गाड़ी सीखते-सीखते हुआ प्यार

लड़की ने एक इंटरव्यू में अपनी इस अनोखी प्रेम कहानी का खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने ड्राइवर से कार चलाना सीख रही थी। जब उसने पहली बार ड्राइवर को गाड़ी चलाते और खासतौर पर गियर बदलते देखा, तो वह उसके स्टाइल पर फिदा हो गई। गियर बदलने का अंदाज उसे इतना पसंद आया कि उसी वक्त उसने मन बना लिया कि अगर शादी करेगी, तो इसी इंसान से करेगी।

स्टाइल ही नहीं, आदतों ने भी जीता दिल

लड़की ने कहा कि ड्राइवर का सिर्फ स्टाइल ही नहीं, उसकी कई छोटी-छोटी बातें और आदतें भी उसे पसंद आने लगीं। जैसे उसका शांत स्वभाव, सम्मान से बात करना, वक्त की पाबंदी और ईमानदारी। ये सब देखकर लड़की ने उसे बेहतर इंसान माना और उससे प्यार करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर जमकर मिल रहा प्यार

इस अनोखी प्रेम कहानी की जब तस्वीरें और वीडियो सामने आए, तो लोग हैरान रह गए। किसी ने कहा कि ये तो असली ‘राजा और रंक’ की कहानी है, तो किसी ने इसे ‘प्यार की जीत’ बताया। जहां कुछ लोगों ने इस रिश्ते की सराहना की, वहीं कुछ ने सवाल भी उठाए, लेकिन कपल अपनी शादी से बेहद खुश हैं।