जींस पहनकर इस कंट्री में गए तो हो जाएगी जेल! ‘फैशन’ करना है ‘क्रिमिनल’ जैसा क्योंकि…

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 17, 2025

कल्पना कीजिए, आप सड़क पर अपने पसंदीदा नीले जींस पहनकर बेफिक्री से चल रहे हैं और अचानक पुलिस आकर आपको गिरफ्तार कर ले! सुनने में यह मजाक जैसा लगे, लेकिन उत्तर कोरिया में ये हकीकत है. वहां नीली जींस पहनना अपराध माना जाता है.

दरअसल, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अमेरिकी संस्कृति के घोर विरोधी माने जाते हैं. उनका मानना है कि नीली जींस अमेरिका की पहचान है और यह वहां की ‘पूंजीवादी संस्कृति’ और ‘साम्राज्यवाद’ का प्रतीक है. यही वजह है कि उत्तर कोरिया में इसे पहनना देशविरोधी कदम समझा जाता है. अगर कोई व्यक्ति नीली जींस पहने पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर जेल भी जाना पड़ सकता है.

सिर्फ जींस ही नहीं, और भी हैं कई पाबंदियां

उत्तर कोरिया में सिर्फ जींस ही नहीं, बल्कि कई और चीजें भी बैन हैं जिन्हें वहां की सरकार अमेरिकी प्रभाव से जोड़कर देखती है. इसमें शामिल हैं:

वेस्टर्न लोगो वाली टी-शर्ट

लेदर जैकेट

रंगे हुए बाल

बॉडी पियर्सिंग

मॉडर्न फैशन स्टाइल

इन सभी फैशन आइटम्स को राष्ट्रविरोधी माना जाता है और इन्हें अपनाना देश के खिलाफ माना जाता है.

फैशन पर नजर रखती है ‘फैशन पुलिस’

उत्तर कोरिया में फैशन पर नजर रखने के लिए बाकायदा एक टीम होती है जिसे ‘फैशन पुलिस’ कहा जाता है. इसका काम है लोगों के कपड़े, बालों और स्टाइल पर निगरानी रखना. अगर कोई नियम तोड़ता है, तो उसे सजा दी जाती है. इस पुलिस को यह जिम्मेदारी दी गई है कि पूरा समाज एक जैसा दिखे ताकि कोई अलग न दिखे और ‘विदेशी सोच’ न फैले.

सरकार तय करती है क्या पहनना है

यहां तक कि लोग कौन सा रंग पहन सकते हैं, उनका हेयरस्टाइल कैसा होगा, ये सब भी सरकार तय करती है. देश के नागरिकों की सोच और व्यवहार पर पूरा नियंत्रण रखा जाता है.

जब दुनिया फैशन में आजाद है…

आज की दुनिया में जहां लोग अपने मनपसंद कपड़े पहनते हैं, बाल रंगते हैं, स्टाइल अपनाते हैं — वहां उत्तर कोरिया में हर कदम पर पाबंदियां हैं. फैशन की आजादी वहां एक सपना है, जो कड़ी सजा में बदल सकता है.