नए साल में लगभग 10 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे उज्जैन, मंदिर परिसर ने कहा- 40 मिनट में होंगे भगवान महाकाल के दर्शन

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 31, 2023

हर साल की तरह इस बार भी नए साल के दौरान उज्जैन के ज्याेतिर्लिंग महाकाल मंदिर में जन सैलाब है। महाकाल मंदिर उज्जैन में नए साल से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने लायक है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले रविवार करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए थे। माना जा रहा है इस रविवार व सोमवार यानी दो दिन में करीब 10 लाख श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आएंगे।

भीड़ को लेकर अधिकारियों ने दावा किया की सभी श्रद्धालुओं को इन दो दिनों में मात्र 40 मिनट में भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। मगर गणेश व कार्तिकेय मंडपम में भीड़ कम होने पर ही होंगे महाकाल के शीघ्र दर्शन। मंदिर परिसर इस भीड़ को कम करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों के मुताबिक 31 दिसंबर व 1 जनवरी को 10 लाख से अधिक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने आ सकते है।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा सभी भक्तों को चारधाम मंदिर के सामने से प्रवेश दिया जाएगा। यहाँ से भक्त त्रिवेणी संग्रहालय के करीब शक्ति पथ से होते हुए महाकाल महालोक, टनल 1 व 2 से होते हुए गणेश व कार्तिकेय मंडपम से भगवान के दर्शन करते हुए आपातकालीन द्वार से बाहर निकलेंगे। अधिकारी जितनी तैयारी मंदिर के बाहर से श्रद्धालुओं को भीतर लाने की कर रहे हैं। उससे कहीं अधिक जरूरत महाकाल मंदिर से अंदर की भीड़ को तेजी से बाहर निकालने की है।