MP Weather : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। 16 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू (हीटवेव) का असर दिखने लगेगा, वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
16 अप्रैल से पहले, मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जैसे जिलों में बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे इन क्षेत्रों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

ग्वालियर, उज्जैन, चंबल और इंदौर में लू का असर (MP Weather)
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 16 अप्रैल से मध्यप्रदेश के ग्वालियर, उज्जैन, चंबल और इंदौर संभागों में लू चलने की आशंका है। इन इलाकों में तपती हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।
पारा 40 डिग्री पार, गर्मी के तेवर तेज (Weather Update)
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभागों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है। सोमवार को रतलाम सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन और शाजापुर-धार में भी पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया।
दो रंग दिखाएगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक प्रमेन्द्र कुमार रैकवार ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रदेश का मौसम दो तरह के रूप दिखाएगा। कुछ जिलों में जहां हल्की बारिश हो सकती है, वही मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में लू के लिए अलर्ट जारी किया हैं।
अप्रैल में गर्मी और बारिश दोनों का मिला-जुला असर (Rain Alert)
अप्रैल के शुरुआती दो हफ्तों में मध्यप्रदेश में मौसम ने कई रूप दिखाए। पहले सप्ताह में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहा, जिससे गर्मी का असर ज्यादा महसूस हुआ। वहीं, दूसरे सप्ताह में प्रदेश के लगभग 80% हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं।