प्रदेश भर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ में लगातार आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी में अपने पत्र में लिखित में घोषित किया कि जल भराव और बारिश लगातार हो रही है।
तेज बारिश के चलते आज आठवीं क्लास तक के सभी छात्रों का अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन चुकी है। जिसके चलते औकात घोषित करना पड़ा।
कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश भर के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है। अब ऐसे में इस जोरदार बारिश में तराई और दक्षिणी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट समेत 24 जिले बाढ़ की गिरफ्त में आ चुके हैं और जलभराव की स्थिति लोगों को परेशान कर रही है। लोग इस बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार के दिन लगभग 39 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश भर के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है गया है। जिसमें कई जिलों के नाम शामिल है जैसे बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के कई इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।