MPPSC ने घोषित की इंटरव्यू के लिए तारीख, इस पद के लिए होगा चयन प्रक्रिया का आयोजन

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 10, 2025

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक (भौतिक विज्ञान) परीक्षा 2022 के साक्षात्कार की तारीख तय कर दी है। आयोग के अनुसार, यह इंटरव्यू 28 अगस्त 2025 को आयोजित होंगे। बता दें ये भर्ती प्रक्रिया मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी कॉलेजों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए की जा रही है।

भर्ती प्रक्रिया में देरी, कई विषयों के उम्मीदवार अब भी प्रतीक्षा में

उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों के सैकड़ों पद लंबे समय से रिक्त हैं। हालांकि भर्ती प्रक्रिया जारी है, लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी चल रही है। 2022 में आयोजित सभी विषयों की परीक्षाओं में चयनित कई अभ्यर्थियों के साक्षात्कार अब तक पूरे नहीं हुए हैं, जिससे अन्य विषयों के उम्मीदवारों को अभी भी कॉल लेटर का इंतजार करना पड़ रहा है।

इंटरव्यू कॉल लेटर 22 अगस्त से उपलब्ध

MPPSC ने घोषित की इंटरव्यू के लिए तारीख, इस पद के लिए होगा चयन प्रक्रिया का आयोजन

भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए MPPSC ने स्पष्ट किया है कि वे अपना इंटरव्यू लेटर 22 अगस्त 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन सुबह 10 बजे तक आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

115 पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती में कुल 115 पद भरे जाएंगे, जिनमें 19 अनारक्षित, 9 अनुसूचित जाति (SC), 77 अनुसूचित जनजाति (ST), 7 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 3 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं। यह परीक्षा 2022 में आयोजित की गई थी, और अब अंततः इंटरव्यू चरण तक पहुंच रही है।

अब भी 5 विषयों के इंटरव्यू बाकी

लोक सेवा आयोग ने पिछले वर्षों में 35 विषयों में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षाएं करवाई थीं। कुल 1669 पदों के लिए करीब 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इनमें से 29 विषयों के इंटरव्यू पूरे हो चुके हैं, जबकि शेष 5 विषयों के अभ्यर्थियों को अभी भी साक्षात्कार की तारीख का इंतजार है।