भादों के आगमन के साथ ही देश में मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। आधे से ज्यादा राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने नया अलर्ट जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 7 जिलों, बिहार के 12 जिलों और उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बिगड़ा रक्षाबंधन का माहौल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे रक्षाबंधन का उत्साह थोड़ी देर के लिए फीका पड़ गया। जगह-जगह जलभराव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई और कई सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में जहां अधिकांश जिलों में 10 अगस्त को बारिश से राहत मिलने की संभावना है, वहीं सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बदायूं, बरेली और पीलीभीत में तेज बारिश का अनुमान है। इन जिलों में बिजली गिरने और वज्रपात की आशंका भी जताई गई है। वहीं, गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर बढ़ने से कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
बिहार में फिर से बरसेगा पानी, कई गांव जलमग्न
बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर लौट आया है। सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भागलपुर और नवगछिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों को घर छोड़कर सड़कों, रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे शरण लेनी पड़ रही है।
उत्तराखंड और हिमाचल में भी खतरे का अलर्ट
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश में भी 10 अगस्त को 9 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश से भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने का खतरा बढ़ गया है।
देशभर में मौसम का मिजाज
आईएमडी के मुताबिक, 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों के भी कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।